भोपाल। मध्यप्रदेश में वरिष्ठ अफसरों के तबादलों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राज्य शासन ने 16 प्रशासनिक सेवा और वन विभाग के 17 वरिष्ठ अफसरों के तबादला आदेश जारी किए।
जारी आदेश के अनुसार ललित कुमार दाहिमा को सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग से सचिव जेल विभाग, अजय कटेसरिया उपसचिव महिला एवं बाल विकास विभाग से उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), अरुण कुमार परमार नर्मदा घाटी विकास से अपर आयुक्त राजस्व विभाग रीवा संभाग, अजीजा सरशार जफर को अपर संचालक लोक स्वास्थ्य से उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पंकज शर्मा उपसचिव आयुष विभाग से उपसचिव एमएसएमई, इला तिवारी जिला पंचायत सीईओ उमरिया से उपसचिव पीएचई, माधवी नागेंद्र उपसचिव जीएडी से उपसचिव महिला बाल विकास विभाग, लता शरणागत सचिव ओबीसी आयोग, अल्पसंख्यक, विमुक्त से उपसचिव कार्मिक जीएडी, सुनीता खंडायत अपर कलेक्टर सिवनी यथावत, लक्ष्मी गामड़ संयुक्त कलेक्टर खरगोन से अपर कलेक्टर नीमच, श्रृंगार श्रीवास्तव जिला पंचायत सीईओ धार से जिला पंचायत सीईओ रतलाम, रंजना पाटने उपसचिव जीएडी से उपसचिव खाद्य विभाग, भूपेंद्र सिंह परस्ते ओएसडी सीएम से उपसचिव उर्जा विभाग, महेश कुमार बमन्हा संयुक्त कलेक्टर बैतूल से संयुक्त कलेक्टर विदिशा, विनीत तिवारी पूल पदस्थापना प्रतीक्षारत को संयुक्त कलेक्टर विदिशा और संस्कृति मुदित लटोरिया संयुक्त कलेक्टर कटनी का दो दिन पहले किया गया तबादला निरस्त करते हुए उन्हें यथावत रखा गया है।
डॉ. अतुल श्रीवास्तव होंगे पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ
डॉ. अतुल श्रीवास्तव पीसीसीएफ वर्किंग प्लान को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, राकेश कुमार यादव को पीसीसीएफ प्रशासन-1 को पीसीसीएफ एमडी वन विभाग निगम, वीएन अंबाड़े पीसीसीएफ मुख्यालय को पीसीसीएफ वर्किंग प्लान, विभाष ठाकुर पीसीसीएफ वन मुख्यालय से पीसीसीएफ एमडी लघु वनोपज, पदमप्रिया बालाकृष्णन डायरेक्टर वन विहार भोपाल को सीसीएफ व प्रभारी एपीसीसीएफ वर्किंग प्लान इंदौर, नरेश सिंह यादव संयुक्त संचालक कान्हा से सीएफ सामाजिक वानिकी गवालियर, नरेश कुमार दोहरे एसीएफ वन मुख्यालय से डीएफओ रतलाम, ध्यान सिंह निंगवाल डीएफओ रतलाम से डीएफओ अलीराजपुर, संदीप फैलोज एसपीएफ उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एसीएफ एसएफआईआर जबलपुर, रितेश सरोठिया एसीएफ वन मुख्यालय से एसपीएफ प्रभारी टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल, मयंक सिंह गुर्जर डीएफओ अलीराजपुर से डीएफओ नर्मदापुरम, हरिओम एसीएफ उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व से डीएफओ डिंडौरी, अमिथा केबी प्रशिक्षु एसडीओएफ टीकमगढ़ से डीसीएफ उपसंचालक वन विहार, मीना अवधेश प्रशिक्षु एसडीओएफ दक्षिण हरदा से डीसीएफ उपसंचालक वन विहार, राजेश कन्ना टी. प्रशिक्षु एसडीओएफ चंदेरी से डीसीएफ उपसंचालक संजय टाइगर रिजर्व, पूजा नागले प्रशिक्षु एसडीओएफ रीवा से डीसीफ उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, सचिन एच नादागड्डी प्रशिक्षु एसडीओएफ बिजावर छतरपुर से डीएफओ बैतूल उत्पादन।
इनके अलावा राज्य वन सेवा के पांच अफसरों के तबादले भी किए गए हैं, इनमें संजीव कुमार शर्मा पार्क अधीक्षक कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला से अधीक्षक पचमढ़ी सेंचुरी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, विद्याभूषण सिंह अधीक्षक पचमढ़ी सेंचुरी से पार्क अधीक्षक कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला, रेखा पटेल एसडीओ तेंदुखेड़ा दमोह से एसडीओ देवरी दक्षिण सागर, प्रतीक कुमार दुबे एसडीओ मुरैना से एसडीओ तेंदुखेड़ा दमोह, राजेश शर्मा एसडीओ सीहोर से एसडीओ उत्पादन सीहोर शामिल हैं।