खरगोन। एक निजी स्कूल की बस में एक बच्ची सो गई। ड्राइवर बस को लाक कर चला गया, जब बच्ची की नींद खुली तो घबरा गई और रोने लगी । उसे लोगो ने बस का कांच कांच फोड़कर निकाला। यह मामला खरगोन जिले के महेश्वर इलाके के कवडिया गांव है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
स्कूल संचालक ने कहा-ड्राइवर दो मिनट के लिए चला गया था
ग्राम कवड़िया में निजी स्कूल की बस में सो रही बालिका को ड्राइवर लाक करके चला गया। नींद खुलने पर बच्ची घबरा गई। यह देख आसपास के लोगों ने कांच फोड़कर बच्ची को बाहर निकाला। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कवड़िया में मंगलवार शाम खरगोन के पिपलिया बुजुर्ग की निजी स्कूल शरण एकेडमी की बस ने बच्चों को घर छोड़ दिया। नींद लगने से एक बस में ही छूट गई। ड्राइवर ने बस चेक किए बिना लाक कर दिया और चला गया। बच्ची की नींद खुली तो वह उठी।गेट लाक देखकर घबरा गई और वह रोने लगी। बस के आसपास मौजूद लोगों ने देखा और कांच फोड़कर बालिका को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस सम्बंध में स्कूल संचालक नरेंद्र सिंह का कहना है कि ड्राइवर गोलू को दस्त लग गए थे। वह गेट लाक कर शौच के लिए गया था। दो मिनट के बाद वह आया तो देखा कि ग्रामीण बालिका को निकाल रहे थे।