भोपाल। महिलाएं चाहें तो पुरुषों की शराब पीने की लत छुड़वा सकतीं हैं। उन्हें राजधानी भोपाल की महिलाओं का ग्रुप आशा किरण एल एनान द्वारा आयोजित की जाने वाली मीटिंग में बताए जाने वाले तरीकों को अपनाना होगा। यह ग्रुप अब तक कई पुरुषों की शराब पीने की लत छुड़वा चुका है। ग्रुप की एक सदस्य बतातीं हैं भोपाल में सप्ताह में दो बार मीटिंग होती है।
शराब छुड़वाने के लिए अपनाएं ये तरीका
मीटिंग में महिलाओं को बताया जाता है कि शराब पीने आदी व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ताकि वह शराब पीना छोड़ दे। उन्होंने बताया कि शराबी व्यक्ति को भूखे नहीं देना है, उसे खाने में मीठा जरूर दें। शराबी व्यक्ति को अकेला न छोड़ें, उस पर नाराज भी नहीं हों, शराब पीने वाले को किसी काम में इतना व्यस्त करने का प्रयास करो कि वह शराब पीने वाले लोगों से दूर रहे। शराबी व्यक्ति जिन कारणों से शराब पीने की बात कहता है, उन कारणों को दूर करने की कोशिश करें। शराब की लत छुड़वाने वाले ग्रुप से शराबी व्यक्ति को जोडऩे का प्रयास करें। गु्रप की सदस्य ने बताया कि ग्रुप से जुडऩे के लिए हेल्पलाइन नंबर 7415506294 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप ने अनेक लोगों की शराब पीने की आदत छुड़वाकर उनके घर में खुशियां ला दी है। ग्रुप की एक महिला सदस्य ने बताया कि उनके पति अत्यधिक शराब पीते थे, लेकिन ग्रुप के सदस्यों की समझाइश और बताए गए तरीकों से उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है। वह 12 साल से शराब नहीं पी रहे हैं।