भोपाल। भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। नगर निगम मुख्यालय स्थित आईएसबीटी परिसर गुरुवार को शुरू किए स्मार्ट टॉयलेट का यूज करने पर लोगों को फ्री में चाय के साथ ही पानी की बॉटल भी मिलेगी। यह पूरा तरह ऑटोमेटिक है। हालांकि, लोगों को टॉयलेट का यूज करने पर 10 रुपए और नहाने पर 30 रुपए चुकाना होंगे। तभी चाय या 10 रुपए की पानी की बॉटल फ्री मिलेगी। इस स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण गुरुवार को महापौर मालती राय ने किया।
स्मार्ट टॉयलेट में एसी और शॉवर भी
अधिकारियों के मुताबिक यह टॉयलेट अत्याधुनिक है, इसमें वाईफाई, एसी, गर्म व ठंडे पानी की सुविधा और स्नान के लिए शॉवर लगाए गए हैं। यह पूरी तरह ऑटोमेटिक है। हालांकि, लोगों को टॉयलेट के लिए 10 रुपये और स्नानघर के लिए 30 रुपये चुकाना होगा। इसके बदले यहां से एक चाय या 10 रुपये वाली पानी की फ्री बॉटल ले सकेंगे। स्मार्ट टायलेट और खानपान गृह का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। इसके बनाने का खर्च संचालन करने वाली संस्था ने वहन किया है। वहीं मेंटेनेंस भी उसी को करना होगा। नगर निगम को इससे एक निश्चित किराया मिलेगा। यदि टॉयलेट यूज के बाद कोई चाय नहीं पीता तो उसे पाइंट दिए जाएंगे। जिसे मोबाइल में दिखाकर लोग दूसरे आउटलेट में भी चाय पी सकेंगे।