ओपाल। शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र निवासी एक इंजीनियरिंग छात्र को स्कूटी सवार दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर युवको ने छात्र को फोन कर बुलाया था। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियो को तलाश रही है। छात्र को एम्स में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
अवधपुरी पुलिस के मुताबिक निर्मल पैलेस अवधपुरी निवासी राम नगीना सिंह राजपूत का 18 वर्षीय सुमित कुमार सिंह एक निजी कालेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार रात को वह अपने घर पर था। रात लगभग साढ़े नौ बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने सुमित से घर के बाहर आकर बात करने के लिए बोला। फोन पर बात होने के बाद सुमित अपनी कालोनी के मैदान में पहुंचा। उसके वहां पहुंचते ही स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे। सुमित कुछ समझ पाता, तभी गाली-गलौज करते हुए युवकों ने उससे मारपीट करते हुए ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे सुमित की पीठ पर गहरा घाव हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। स्वजन ने सुमित को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। सुमित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कालोनी में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर आरोपियो के बारे में सुराग जुटा रही है।