भोपाल। राजधानी भोपाल के रायसेन रोड पर अचानक सहकारी परिसर के सामने रामनगर सेवा बस्ती में रहने वाले नीलेश विश्वकर्मा की झुग्गी आग लगने से पूरी तरह खाक हो गई। इस परिवार का गृहस्थी का सभी सामान जल कर खाक हो गया। नीलेश विश्वकर्मा की झुग्गी में लगी आग से गृहस्थी का सभी सामान खाक हो गया। इस गरीब परिवार को जिला प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की दरकार है। कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार को बर्तन, राशन, बिस्तर तथा बच्चों के कपड़े देकर मदद कर सकते हैं। इस संबंध में तरुण विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 8103531787, भूपेन्द्र सराठे 9009221740 और नरेंद्र खुबानी से 9302432391 पर संपर्क कर सकते हैं।