बैतूल में आदिवासी युवक को उल्टा लटकाकर निर्वस्त्रकर पीटा, एसपी को हटाया

बैतूल। एक आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर पीटने के बाद फिर एक और आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को तलाश रही है। प्रशासन व पुलिस ने आरोपी के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया है। इधर, सरकार ने बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया दिया है।

तीन माह पुराना है वीडियो

पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को निर्वस्त्रकर उल्टा लटकाकर आरोपी मारपीट कर रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला होने पर पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक की तलाश की गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बांसपानी निवासी एक 24 वर्षीय युवक है। इससे मामले की जानकारी लेकर आरोपी सोहराब हुसैन उर्फ चैंट, रिंकेश चौहान, सौहेल एवं अन्य 3-4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में मुलताई के पटेल वार्ड निवासी 29 वर्षीय सोहराब हुसैन उर्फ चैंट को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने अवैध कब्जा कर बनाया था मकान

पुलिस के मुताबिक आरोपी सोहराब और उसके साथियों ने जिस मकान में पीड़ित युवक के साथ मारपीट की थी। वह मकान आरोपी सोहराब ने अतिक्रमण बनाया था। प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध कब्जा हटा दिया गया।

विधानसभा में गूंजा मामला

बैतूल में आदिवासी युवक को नग्न कर छत से उलटा लटकाकर पीटने का मामला कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा में उठाया। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश को शर्मसार करने की घटना एक बार फिर सामने आई है। विधानसभा चल रही है और सरकार चुप्पी साधे है, जो आदिवासियों के प्रति उसकी संवेदनशीलता बताती है।

16 को बैतूल बंद का ऐलान

जिले के आदिवासी संगठनों ने 16 फरवरी को बैतूल बंद का ऐलान किया है। दूसरी ओर भोपाल में भाजपा के पांचों विधायक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले और उन्होंने आरोपियों सहित लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन की बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *