बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई पर सियासी बवाल, आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग, पढ़ें कांग्रेस ने क्या लगाए आरोप

बैतूल। बैतूल शहर में एक आदिवासी युवक से मारपीट कर उसे मुर्गा बनाने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है।आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि शहर में पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आंकड़े बता रहे हैं कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बे- असर है। अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है। छोटी मोटी घटनाएं बैतूल में होना आम बात हो चुकी है। मारपीट, चोरी, चैन स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही है। अपराधी सरेआम अपराध कर घूम रहे हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है।

भाजपा शासन में आदिवासी सुरक्षित नहीं

ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने बताया कि बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक को कुछ व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लात घूंसों से पीटा गया और उसका वीडियो भी बनाया गया, जान से मारने की धमकी भी दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समाज में भय और रोष का माहौल बन गया है। आरोपी चंचल राजपूत ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है, जिससे बैतूल जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार में आदिवासी सुरक्षित नही है।

कांग्रेसियों ने मांग की है कि आरोपी चंचल राजपूत जो कि बजरंग दल संगठन का सदस्य है, उसके विरुद्ध मारपीट, अपहरण, हत्या की कोशिश, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चंचल के अन्य साथियों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। कांग्रेसियों का कहना है कि चंचल राजपूत के बारे में सूचना प्राप्त हुई है कि उसके खिलाफ मामले पंजीबद्ध हुए हैं, इसलिए ऐसे अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर वर्तमान सरकार एक सकारात्मक संदेश दें।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, सुनील शर्मा, प्रदेश महामंत्री समीर खान, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष अरुण गोठी, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रमेश काकोडिय़ा, सुनील जेधे, सलाम भाई, राजकुमार दीवान, डॉ. नितिन देशमुख, सरफराज खान, राजा सोनी, अतुल शर्मा, सोनू कवड़े, मोनू बड़ोनिया, पंजाब अहाके, मुन्नालाल वाडिवा, गौरी परते, सलमान खान, योगेश इवने, ओमप्रकाश बट्टी, श्रीमती आरती नागले, कमलेश काकोडिय़ा, संजू बट्टी, सम्मू लाल धुर्वे, सौरभ सलामे, राजेश धुर्वे, गेन्दराव अहाके, धारासिंग सलामे, गेन्दलाल टांडिलकर, मनोज उइके, शिवचरण पारधे, संतोष दीवान, मंगलू धुर्वे, मंगेश सरपंच, राहुल उइके, बिसराम उइके, सानू कवड़े, जितेंद्र सिंह इवने, संतोष धुर्वे, राजकुमार मर्सकोले, धन्नू उइके, लोकेश भलावी, गोविंद कवडे, बबलू धुर्वे, पंकज तुमडाम, चेतन परते , विकास पंद्राम ,शिवम गंजाम , संदीप सरयाम ,विनोद इरपाचे एवं आरती बारस्कर आदि उपस्थित थे।

दो आरोपी गिरफ्तार

इधर पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि 10 फरवरी का मारपीट का एक वीडियो 11 फरवरी को वायरल हुआ था। तत्काल पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर आरोपी चंचल राजपूत, डेन उर्फ करण पंवार, और चंदन सरदार उर्फ बग्गा के विरूद्ध अपराध दर्ज कर चंचल राजपूत, और चंदन सरदार उर्फ बग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *