भोपाल। अमीर लोगों में महंगे डॉग पालने का शौक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वे लाखों रुपए कीमत के डॉग पालने के साथ ही उनके भोजन सहित सुख-सुविधाओं पर भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। भोपाल शहर में ही एक लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक के डॉग लोगों ने पाल रखे हैं। ये महंगे डॉग रविवार को भोपाल केनेल क्लब और केनेल क्लब आफ इंडिया द्वारा आयोजित 12 वीं और 13 वीं चैम्पियनशिप डॉग शो में देखने को। इस शो में रसिया, कोरिया और जापान नस्ल के डॉग उनके मालिक लेकर आए थे। भोपाल के सचिन शर्मा 16 लाख रुपये कीमत Borzoi नस्ल का डॉग लेकर आए थे, जो ग्रुप विनर बने। 3.5 लाख रुपये कीमत का जापान नस्ल का डॉग Bichon frise शो में आकर्षण का केंद्र रहा।
केनेल क्लब आफ भोपाल के सेक्रेटरी विष्णु दत्त त्रिपाठी बताते हैं दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता सहित देश के 30 शहरों से 365 डॉग की एंट्री मिली थी, जिनमें से 253 डॉग शो में शामिल हुए। शो में बेस्ट इन शो राटबाइलर बना। सेकंड बेस्ट इन शो डाबरमैन थर्ड बेस्ट इन शो बीगल घोषित किया गया। बेस्ट हैंडलर का अवार्ड मोंटी भारद्वाज, बेस्ट चाइल्ड वृष्टि त्रिपाठी, बेस्ट डॉग ट्रेनर का अवार्ड पुष्पेन्द्र सिंह जादौन ने जीता।
डॉग की खासियत
Borzoi: इस नस्ल का डॉग शांत, मिलनसार स्वभाव का माना जाता है। इसकी दौडऩे की क्षमता 35 से 40 मील प्रति घंटा है। यह अन्य डॉग से सुंदर दिखता है। यह 28 इंच तक खड़ा हो सकता है। इसका वजन 34 से 48 किलो तक होता है।
Bichon frise: यह डॉग चंचल स्वभाव के होने के साथ ही जिज्ञासु होते हैं। यह परिवार के बच्चों के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाते हैं। यह हमेशा सतक रहते हैं।
लंबाई को लेकर वायरल हुआ डॉग
Borzoi नस्ल का एरिस नाम का डॉग अपनी लंबाई को लेकर वर्ष 2021 में इस्टाग्राम पर वायरल हुआ था। इसकी ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है। डॉग एरिस की लंबाई को लेकर लोग आश्चर्यचकित हो गए थे। डॉग की लंबाई के कारण उसके मालिक को घर का गेट ऊंचा करवाना पड़ा था। ताकि उनका डॉग एरिस गेट से बाहर कूदे नहीं। उसके मालिक डॉग एरिस के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे, उस समय इस्टाग्राम पर उसके 2 लाख 40 हजार से ज्यादा फालोअर्स थे।