पाटन ( जबलपुर)। शहपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम घुंसौर में चल रहे दो दिवसीय शिवलिंग निर्माण के अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दिन 251 थाल शिवलिंग का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गई।
मनुष्य जैसा सोचता है वैसा ही बनता है
गृहस्थ संत पं. तरुण चौबे महाराज ने बताया कि हमारी मन: स्थिति ही परिस्थितियों की जन्मदात्री है उन्होंने कहा कि मनुष्य जैसा सोचता है वैसा ही करता है और वैसा ही बन जाता है। इसलिये मनुष्य को सदैव अच्छा ही सोचना चाहिये। शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक के अंतिम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति के अधिकारियों, पदाधिकारियों ने समस्त क्षेत्र की श्रद्धालुओं से आज उपस्थिति होकर भंडारा ग्रहण कर धर्म लाभ लेने की अपील की। क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह ने इस अवसर पर पंडित तरुण चौबे से आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ ठाकुर उदयभान सिंह, समिति अध्यक्ष अनिल पाठक, अजय पटेल, राहुल पटेल ,घुंसौर सरपंच दुर्गेश पटेल प्रमुख रूप उपस्थित रहे।