एलटीटी-बनारस के बीच चलेंगी होली स्पेशल, पढ़ें किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

भोपाल। रेलवे ने होली पर्व पर ट्रेनों में भीड़भाड़ और लंबी वेटिंग से यात्रियों को राहत देने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से बनारस के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। तीन-तीन ट्रिप में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेनें इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेंगी

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार होली पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 20 एवं 27 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन रात 12: 20 बजे इटारसी, रात 1:10 बजे पिपरिया, रात 4 : 30 बजे जबलपुर, सुबह 7 बजे कटनी, 07:42 बजे मैहर, 8.25 बजे सतना और गुरुवार को शाम 4:50 बजे बनारस पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन में होंगे 20 कोच

वहीं दूसरी ओर बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 14 मार्च, 21 एवं 28 मार्च को बनारस स्टेशन से रात 12: 30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को 3 बजे सतना, 3:30 बजे मैहर, 4:25 बजे कटनी, सुबह 6 बजे जबलपुर, 8:18 बजे पिपरिया, सुबह 10:10 बजे इटारसी और शुक्रवार को रात 11:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 एलएचबी कोच होंगे। इनमें 1 एसी फस्र्ट क्लास, 2 एसी सेकंड, 9 कोच थर्ड एसी इकॉनमी, तीन स्लीपर, तीन जनरल सहित 20 एलएचबी कोच होंगे। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *