इंदौर में सात मंजिला बनेगा नया रेलवे स्टेशन, 2027 से शुरू हो जाएगा संचालन

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का नया रेलवे स्टेशन सात मंजिला होगा। यह करीब 4.45 लाख वर्गफीट में बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर पहले चरण में 495 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नए रेलवे स्टेशन का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।

वर्तमान रेलवे स्टेशन से नया रेलवे स्टेशन दस गुना बड़ा होगा। वर्तमान रेलवे स्टेशन 50 हजार वर्गफीट में है, जबकि नया रेलवे स्टेशन करीब 4.45 लाख वर्गफीट में होगा। चार साल उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले से पहले तैयार हो जाएगा।सांसद शंकर लालवानी के अनुसार इंदौर की 50 साल की जरूरत को ध्यान में रखकर नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी बिल्डिंग सात मंजिला होगी। इसमें 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर लगेंगे। नए स्टेशन के निर्माण के दौरान ट्रेनों के स्टापेज पार्क स्टेशन रोड और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन में होगा। इन दोनों स्टेशनों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। नए स्टेशन के लिए रेल विभाग आसपास के क्षेत्र की जमीन भी लेगा। इसके लिए भी सर्वे किया जा रहा है।

फूड जोन, स्लिपिंग एरिया व अन्य सुविधाएं होंगी

नया रेलवे स्टेशन आधुनिक होगा। उसमें बड़े वेटिंग रूम, फूड जोन, चार्जिंग पाइंट, स्लिपिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं होंगी। प्लेटफार्म को भी लंबी ट्रेनों के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। इंदौर- खंडवा और इंदौर-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद इंदौर में ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। उसके मद्देनजर भी प्लेटफार्मों का निर्माण किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन के लिए वर्तमान भवन को भी तोड़ा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *