अंबिकापुर: बंद कोयला खदान की छत गिरने से दबा युवक, तीसरे दिन निकाला शव

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। वर्षों से बंद विश्रामपुर क्षेत्र की जयनगर तीन चार अंडरग्राउंड कोयला खदान की चट्टान में दबे युवक का शव बुधवार की रात करीब 9 बजे निकाल लिया गया। यह युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसा था, तभी खदान की छत गिरने से वह चट्टान के नीचे दब गया था।

कोयला निकालने के लिए ग्रामीणों ने बना ली सुरंग

गौरतलब है कि वर्षों से बंद पड़ी विश्रामपुर क्षेत्र की जयनगर तीन चार खदान में ग्रामीणों ने कोयला चोरी करने के लिए तीन -चार जगह से सुरंग बना ली है। इस रास्ते से खदान में घुसकर लोग चंद रुपयों के लिए कोयला निकालते हैं। सोमवार को भी प्रतिदिन की तरह छह लोग कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे। इनमें केनापारा गांव का 30 वर्षीय सुनील सोनी पिता रामगोविंद सोनी भी शामिल था। इस दौरान खदान की छत का हिस्सा भरभराकर धराशायी हो गई, जिसके नीचे सुनील सोनी दब गया। उसके बाकी साथी दबने से बच गए। खदान में सुनील के दबने की सूचना परिजनों को उसके साथियों ने दी। यह सूचना मिलते ही पुलिस और एसईसीएल विश्रामपुर, भटगांव की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। चट्टान के नीचे दबे युवक को निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरंग बनाकर रेस्क्यू टीम के लोग खदान के अंदर घुसे और काफी मशक्कत के बात बुधवार की रात 9 बजे रेस्क्यू टीम ने चट्टान के नीचे दबे सुनील सोनी के शव को निकाल लिया। रेस्क्यू टीम द्वारा सुरंग के रास्ते शव को बाहर लाया गया। शव को मर्चुरी में रख दिया गया। गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *