आंगनबाड़ी में खिचड़ी, कढ़ी-चावल खाने के बाद 12 बच्चे बीमार, सभी की हालत सामान्य
दमोह । जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के मुडारी गांव में गुरुवार दोपहर को एक आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी और कढ़ी~ चावल खाने से बच्चो की तबियत खराब हो गई । पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने पर उन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है।सूचना मिलने पर महिला…