भोपाल। मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के मुरैना से कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इसके बाद राजनीति गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं कि वे भाजपा में जा सकती हैं। हालांकि, शारदा ने इसे अफवाह करार दिया।
लोकसभा चुनाव से पहले मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इसके बाद उनकी भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, सोलंकी ने इन बातों को अफवाह करार दिया। मुरैना से कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इसके बाद राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगने लगीं। हालांकि, इसको लेकर शारदा सोलंकी ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर नेताओं से मिल रही हैं। क्या वह किसी नेता से मिल नहीं सकती हैं। वह पहली बार किसी भाजपा नेता से नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भाजपा में जाने की खबरें अफवाह है।